Wednesday, February 19, 2025
Homeखबर स्तम्भशपथ ग्रहण समारोह को लेकर रांची शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालय रहेंगे...

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रांची शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालय रहेंगे बंद

रांची : हेमंत सोरेन के 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अत्यधिक भीड़भाड़ होने के कारण छात्र हित में विद्यालय बंद रखने के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बुधवार रात आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में काफी संख्या में लोगों की आने की संभावना है। इससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। इस स्थिति में विद्यालय संचालित होने के कारण स्कूल बस से आने वाले छात्र घंटों जाम में फंस सकते हैं जो छात्र हित में उचित प्रतीत नहीं होता इस संबंध में अनेक अभिभावक के जरिए गुरुवार को विद्यालय बंद रखने का अनुरोध दूरभाष के माध्यम से किया जा रहा है। अभिभावकों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्र के स्थित सभी कोटि के निजी एवं अल्पसंख्यक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्राचार्य को विद्यालय पूर्णता बंद रखना को कहा गया है ताकि छात्र-छात्राओं को जाम की स्थिति से बचाया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular