Wednesday, February 19, 2025
Homeखबर स्तम्भ15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया

15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया

RANCHI : आपसी लड़ाई में 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया है. यह घटना लातेहार जिले के नवाडीह में मंगलवार की देर रात हुई है. नक्सली कमांडर छोटू खरवार 100 से अधिक नक्सली घटनाओं का अभियुक्त है. लातेहार जिले के अलावा अन्य जिलों के थानों में भी इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उसका नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. एनआईए ने उस पर तीन लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular