Monday, January 12, 2026
Homeखबर स्तम्भशपथ ग्रहण के पहले पत्नी संग दिल्ली पहुंचे हेमंत सोरेन, पीएम मोदी...

शपथ ग्रहण के पहले पत्नी संग दिल्ली पहुंचे हेमंत सोरेन, पीएम मोदी से की मुलाकात

रांची : झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की |इसके बाद इन दोनों नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की। पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उन्होंने 28 नवंबर को रांची में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया।

हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो की नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन भी थी | प्रधानमंत्री मोदी ने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को झारखंड के विधानसभा चुनाव में जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी |

हेमंत सोरेन ने कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया।मल्लिकार्जुन खरगे ने उनसे मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा-‘झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत सामाजिक न्याय की जीत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular