Wednesday, February 19, 2025
Homeखबर स्तम्भविधायक प्रदीप ने आभार यात्रा में सुनी समस्याएं 

विधायक प्रदीप ने आभार यात्रा में सुनी समस्याएं 

हजारीबाग : प्रचंड जीत के बाद सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के सिरसी मोहल्ले के वार्ड 33 पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप प्रसाद ने आभार यात्रा प्रारंभ किया। ढोल-नगाड़ों, माला और गुलदस्तों के साथ नागरिकों ने विधायक का स्वागत किया।

विधायक ने यात्रा की शुरुआत सिरसी स्थित देवी मंदिर और शिव मंदिर में पूजा-अर्चना से की। उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद विधायक ने क्षेत्र का दौरा करते हुए जनता से सीधे संवाद किया। इस दौरान विधायक ने क्षेत्रवासियों से उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं को समझा। लोगों ने उन्हें जल आपूर्ति, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा से जुड़ी कई समस्याओं से अवगत कराया। प्रसाद ने सभी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही इनका समाधान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular