Wednesday, February 19, 2025
Homeखबर स्तम्भसिसई से जिगा , गुमला से भूषण  व बिशुनपुर से चमरा लिंडा...

सिसई से जिगा , गुमला से भूषण  व बिशुनपुर से चमरा लिंडा काे मिली जीत

गुमला : मतगणना के साथ ही चुनावी महापर्व संपन्न हो गया। मतदाताओं ने इस बार भी अपने आशीर्वाद से झामुमाे को झोली भर दी। जिले के तीनों विधान सभा सीट यथा सिसई,गुमला व बिशुनपुर में झामुमो प्रत्याशी क्रमश:जिगा सुसारन होरो, भूषण तिर्की व चमरा लिंडा ने शानदार जीत हासिल करते हुए अपनी- अपनी सीटे बरकरार रखी। सिसई विधान सभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक व झामुमो प्रत्याशी जिगा सुसारन होरो ने अपनेनिकटतम प्रतिद्वदी भाजपा प्रत्याशी अरूण उरांव को 38989 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। होरो को कुल 1 लाख 6 हजार 58 मत मिले। वहीं भाजपा के अरूण उरांव ने कुल 67 हजार 69 वोट प्राप्त किया। वहीं भाकपा के मदुवा कच्छप3 हजार 9 सौ 99 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहें। वहीं निर्दलीय सुजीत टेटे ने 3 हजार 98 वोट, नि. संजय बारला ने 1659 मत, नि.जगना उरांव ने 1533, बहुजन समाज पार्टी के बंदे कुमार तिर्की ने 1 हजार 5 सौ 42 मत,जेंगा मुंडा ने 1553, सुशील तोपनो ने 1427 व लोहरमेन उरांव ने मात्र 754 मत प्राप्त किये।

RELATED ARTICLES

Most Popular