पलामू : डालटनगंज विधानसभा सीट से आलोक चौरसिया अपनी कुर्सी तीसरी बार बचाने में कामयाब रहे। वर्ष 2014 और 2019 की तरह जीत हासिल करते हुए हैट्रिक लगा दी है। इस बीच अपनी पूरी उर्जा लगा चुके पूर्व मंत्री और डालटनगंज विधानसभा सीट से 2009 में विधायक रहे केएन त्रिपाठी आलोक के तिलिस्म को भेद नहीं पाए। उन्हें मात्र 890 मतों से हार का सामना करना पड़ा।
निर्धारित 20 राउंड की गिनती के बाद भी रिजल्ट स्पष्ट नहीं होने पर 21वें राउंड में भी मतों की गिनती हुई, जिसके बाद 890 मतों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आलोक चौरसिया को 102175 मत प्राप्त हुए जबकि केएन त्रिपाठी को 101285 वोट नसीब हुए। मतगणना केन्द्र में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने जिला प्रशासन पर बीजेपी उम्मीदवार का पक्षपात करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि वे मतों की गिनती से संतुष्ट नहीं हैं। चीटिंग हुई है। इसके खिलाफ कोर्ट के शरण में जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक साजिश के कारण उनकी हार हुई है।