रांची : प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने इंडिया खेमे के जीतने वाले सभी प्रत्याशियों को राजद की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
यादव ने कहा कि राजद ने हुसैनाबाद से संजय सिंह यादव, विश्रामपुर से नरेश सिंह, देवघर से सुरेश पासवान और गोड्डा से संजय यादव की जीत पर सभी को बधाई के साथ गठबंधन के सहयोगी पार्टियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। यादव ने कहा कि राजद ने विधानसभा चुनाव में पलामू और संथाल में जीत दर्ज कर राजनीति में एक नया संदेश देने का काम किया है। निश्चित रूप से आगामी समय में राजद का संगठन और रणनीति जनप्रिय और ताकतवर होगा।