Wednesday, February 19, 2025
Homeखबर स्तम्भसंपूर्ण ओ पी एस प्राप्ति तक संघर्ष और आंदोलन जारी रहेगा :...

संपूर्ण ओ पी एस प्राप्ति तक संघर्ष और आंदोलन जारी रहेगा : ईसीआरकेयू

धनबाद : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) ने शुक्रवार सुबह गया ब्रिज के समीप टी आर डी डिपो में जनसंपर्क अभियान चलाया और गेट मीटिंग की ।

कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि उपस्थित वक्ताओं ने रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि संपूर्ण ओल्ड पेंशन स्कीम की तरह यूनिफाइड पेंशन स्कीम जब तक नहीं होता है तब तक संघर्ष और आंदोलन जारी रखेंगे । रेल कर्मचारियों के हर दुख तकलीफ में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन साथ देता आया है और साथ देता रहेगा। यूनियन के सक्रिय सदस्यों ने 4,5 और 6 दिसंबर 2024 को झंडा छाप में मोहर लगाकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को विजय बनाने के अपील किया गया।

रेलकर्मियों से जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित इस गेट मीटिंग में पूर्व केन्द्रीय पदाधिकारी राजेश कुमार,जितेंद्र कुमार साव,एन के खवास,राकेश कुमार,टी के साहू,ए के दा,सुदर्शन महतो,परमेश्वर कुमार,मंटू महतो,विश्वजीत मुखर्जी,रितलाल गोप,सि एस प्रसाद,प्रशांत बनर्जी,सुरेंद्र कुमार चौहान,विमान मंडल,पिंटू नंदन,भानु प्रकाश,रविंदर रवानी राजकुमार,नवनीत कुमार,शिव जी प्रसाद,रमेश तिवारी, अरविंद कुमार,सोनू रजक,बी.प्रमाणिक, मोनोजित सान्याल, सुभाष कुमार, सौरव कुमार, विक्रांत कुमार सिंह उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular