Wednesday, February 19, 2025
Homeखबर स्तम्भलातेहार में लाखों रुपये का डोडा बरामद

लातेहार में लाखों रुपये का डोडा बरामद

लातेहार : लातेहार-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर स्थित सदर थाना क्षेत्र के दुड़ंगी गांव के पास एक ट्रक से पुलिस ने 857 किलोग्राम अफीम का डोडा बरामद किया। घटना शुक्रवार की दोपहर की है। बरामद डोडा की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

इस संबंध में डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि दुड़ंगी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक की छानबीन आरंभ की। हालांकि, पुलिस के आने के पहले ही ट्रक का चालक और खलासी वहां से फरार हो गया था। जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें कई बोरियां पाई गयी। इसके ऊपरी सतह पर बैगन भरे हुए थे लेकिन जब बैगन को हटाकर देखा गया तो बोरियों में अफीम का डोडा भरा हुआ था। बरामद डोडा 857 किलोग्राम पाया गया।

डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने डोडा और ट्रक को जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि ट्रक उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है। पुलिस फरार हुए चालक और खलासी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular