Friday, November 22, 2024
Homeखबर स्तम्भमतगणना 23 को, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतो की गिनती

मतगणना 23 को, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतो की गिनती

हजारीबाग : विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। शनिवार को निर्णायक दिन है यानी मतगणना है। मतगणना की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय शुक्रवार को बाजार समिति मतगणना सह वज्रगृह स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा वार बनाए टेबल और अन्य तैयारियों का जायजा लिया।

हजारीबाग जिले के चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 20 बरकट्ठा, 21 बरही, 24 मांडू एवं 25 हजारीबाग में हुए मतदान की मतगणना 23 नवंबर को होगी। मतगणना को लेकर बाजार समिति मतगणना स्थल में तैयारी पूरी कर ली गई है। चार विधानसभा सीट के लिए अलग-अलग काउटिंग हॉल और प्रवेश द्वार बनाये गये हैं। हजारीबाग सदर विधानसभा सीट के लिए मतों की गिनती 21 राउंड में पूरी होगी।

इसके लिए 24 टेबल लगाये गये हैं। बरही सीट के मतों की गिनती 20 राउंड में पूरी होगी,इसके लिये 20 टेबल लगाये गये हैं। बरकट्ठा सीट की गिनती 23 राउंड में होगी। इसके लिये 21 टेबल लगाये गये हैं। वहीं मांडू विधानसभा सीट की गिनती 22 राउंड में पूरी होगी। इसके लिये 24 टेबल लगाये गये हैं। मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular