रांची : रांची के डोरंडा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान में महत्वपूर्ण स्थान लाने वाले एनएसएस के स्वयंसेवको का सम्मान कार्यक्रम प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा भाव सभी के अंदर हमेशा दिखनी चाहिए। स्वच्छता के लिए सदैव तत्पर रहने से हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ एवं सुंदर बनेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर के द्वार को साफ सुथरा रखते हैं उसी भाव अपने आस पड़ोस को भी स्वच्छ रखने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन का प्रमुख हिस्सा बननी चाहिए। हमें स्वच्छ भारत अभियान में अपना बहुमूल्य योगदान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित एनएसएस के स्वयंसवको से कहा कि यदि सभी स्वच्छता को आत्मसात करेंगे तथा हमारे स्वभाव में स्वच्छता की सोच विकसित होगा तो पूरा देश स्वच्छ दिखेगा।
आज के सम्मान कार्यक्रम में पूर्व में हुए विभिन्न प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नायाब फरीदी प्रथम स्थान, आरजू कुमारी द्वितीय और नाहीद सबा तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में ऋषभ कुमार प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय और रौनक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में इंशा कायनात प्रथम, खुशबू कुमारी द्वितीय और मो. राशिद तृतीय स्थान पर रहीं। साथ ही स्लोगन प्रतियोगिता में अनिशा कुमारी प्रथम, निशि खलखो द्वितीय और संकल्प कुमार तृतीय स्थान पर रहे।