RANCHI : झारखंड की जनता देश के आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय से पूछना चाहती है कि आप चुनाव में बार-बार झारखंड आकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं लेकिन कभी यह नहीं बता रहे हैं कि देश में प्याज और पेट्रोल जैसे मूलभूत क्यों महंगाई की चरम सीमा पार कर गई है । एक तरफ आप बोलते हैं कि देश में प्याज की किल्लत नहीं है तो फिर क्यों प्याज 70 रू पार कर गया पेट्रोल क्यों महंगा है आज राज्य की जनता आपसे पूछ रही है आखिर क्यों भाजपा को वोट देगी।
राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के नेताओं को जनता को बतलाना चाहिए कि क्या कारण है कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है, किसान ,व्यापारी वर्ग के साथ- साथ ग्रहणी के रसोई घर से प्याज गायब हो गया है लोग हैरान और परेशान हैं । और भारतीय जनता पार्टी के लोग बाहरी भीतरी और घुसपैठियों को लेकर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। इस बार फिर जनता जनार्दन विकास को लेकर फिर से राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए कृत संकल्प है।