Saturday, January 18, 2025
Homeखबर स्तम्भएसबीआई बैंक के एटीएम से लाखों की चोरी

एसबीआई बैंक के एटीएम से लाखों की चोरी

खूंटी : खूंटी में एसबीआई बैंक का एटीएम तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये चोरी‌ करके बीती रात फरार हो गए। खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचना स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को चोरों ने बीती रात ताला तोड़कर 12 लाख, 21 हजार रुपये चुरा ले गए। ये ढाई वर्ष में दूसरी बार की घटना है।

खूंटी सिमडेगा रोड पर बिचना गांव बस्ती से किनारे चौराहा होने के बावजूद शाम होते ही सुनसान हो जाता है। वहीं बैंक सुनसान जगह पर होने के कारण बीती रात में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने करीब 2 बजे रात को एटीएम का ताला तोड़ा, फिर गैस कटर से एटीएम को भी काटा और एटीएम में रखे पैसों को आसानी से गायब कर दिया। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। चोरी की घटना पुलिस को रात में ही चल गयी और फिर घटना की जानकारी बैंक मैनेजर को दी गयी, जहां रविवार सुबह पुलिस और बैंक मैनेजर मामले को लेकर सीसीटीवी को खंगाल रहे है। इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है।

पुलिस अधीक्षक एसपी अमन कुमार ने बताया कि चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular