गिरिडीह : गांडेय की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के समर्थन में पूर्व सीएम सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कोवाड मैदान में भाजपा के चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पीएम मोदी के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को लेकर जनसभा में उमड़ी भीड़ को बताया।
उन्होंने अपने अंदाज में हेमंत सोरेन समेत कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन पीएम मोदी नहीं हैं। जो जनता से किए हर वादे को निभा सके। शिवराज सिंह चौहान ने कहा एनडीए की सरकार बनने के बाद किसानों से 3100 रुपए क्विंटल धान की खरीद होना तय है। और किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही पीएम मोदी का प्रयास रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने उमड़ी भीड़ से मुनिया देवी के समर्थन में जब अपील किया और कहा कि वो लोग मुनिया देवी को विधायक बनाए, वो खुद गांडेय आ कर देखेंगे कि कैसे काम हुआ है जब शिवराज सिंह चौहान लोगो से अपील कर रहे थे, तो उसी समय भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी खड़ी हुई। और अपने आंचल लोगो के सामने पसारते हुए वोट देने की अपील की। इस दौरान मुनिया देवी कुछ पल के लिए भावुक भी हुई।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद झारखंड अगले पांच के लिए कैसा होगा, और इसे चलाने का रोड मैप एनडीए ने तैयार कर लिया है। जिसे इंडी गठबंधन भी देखेगा। इधर जनसभा में भाजपा नेता दिनेश यादव, महेंद्र वर्मा, लोजपा नेता राजकुमार राज भागीरथ मंडल बैजनाथ वर्मा समेत कई नेता मौजूद थे। जबकि जनसभा में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी।