Saturday, January 18, 2025
Homeझारखंडलायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट ने लगाया मधुमेह जांच शिविर

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट ने लगाया मधुमेह जांच शिविर

गिरिडीह:लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट की ओर से वकालतखाना, गिरिडीह में मधुमेह, ब्लड प्रेशर और वजन सहित अन्य स्वास्थ्य जांच के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ने जानकारी दी कि यह शिविर लायंस इंटरनेशनल के “वन मल्टीपल वन एक्टिविटी” कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। शिविर में 100 से अधिक अधिवक्ताओं और आमजन का स्वास्थ्य जांच किया गया।

जोन चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश ने बताया कि भारत में मधुमेह रोगियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि विश्वभर में लगभग 82 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं, जिनमें से 22 करोड़ लोग भारत में हैं। यह आंकड़ा विश्व के कुल मधुमेह रोगियों का 25% है।उन्होंने यह भी कहा कि भारत में लोग स्वास्थ्य जांच कराने से डरते हैं, जिसके चलते इस बीमारी का समय पर पता नहीं चल पाता और रोग की गंभीरता बढ़ जाती है। लायंस क्लब समय-समय पर जागरूकता फैलाने और स्वास्थ्य जांच के शिविर आयोजित कर लोगों को इस गंभीर बीमारी की जानकारी देने का काम करता है।

इस शिविर को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, जोन चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन राजेश कुमार गुप्ता, क्लब सचिव लायन सुदीप गुप्ता, लायन विकास गुप्ता और लायन राहुल कुमार सहित क्लब के कई अन्य सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular