Wednesday, July 2, 2025
Homeखबर स्तम्भझारखंड चुनाव राज्य की संस्कृति, अस्मिता और परंपरा को बचाने की लड़ाईः हिमंता

झारखंड चुनाव राज्य की संस्कृति, अस्मिता और परंपरा को बचाने की लड़ाईः हिमंता

जामताड़ा : असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच नहीं बल्कि झारखंड की संस्कृति, अस्मिता और परंपरा को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड के कुछ जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद किए जाते हैं तो हमें भी मंगलवार को स्कूल बंद करने का अधिकार है।

सरमा ने शनिवार को जामताड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे नेताओं पर समाज को बांट कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया। अगर समाज एकजुट हो जाए, तो इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर आप लालच में वोट करते हैं तो समाज को कमजोर कर रहे हैं।

उन्होंने झारखंड में धार्मिक असंतुलन को लेकर सवाल उठाए और इसे समाज के हितों के खिलाफ बताया। हिमंता बिस्वा सरमा ने लोगों से अपील की कि वे समाज को एकजुट रखें और समाज को तोड़ने वाले नेताओं को नकारें।

RELATED ARTICLES

Most Popular