Saturday, January 18, 2025
Homeखबर स्तम्भटीएलआई और कैरिज विभाग में ईसीआरकेयू ने किया चुनावी सभा

टीएलआई और कैरिज विभाग में ईसीआरकेयू ने किया चुनावी सभा

धनबाद : शनिवार शाम 5:00 बजे टी एल आई और कैरिज कार्यालय परिसर में ईसीआरकेयू द्वारा एक चुनावी सभा आयोजित की गई। इस सभा में रेल के विभिन्न विभागों के रेलकर्मी शामिल हुए यूनियन के मिडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि यूनियन के उपस्थित वक्ताओं नेताजी सुभाष बी के दुबे एन सी रॉय और राजेश कुमार द्वारा सभा मे यह जानकारी दी गई है कि रेलवे में यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा 4,5 तथा 6 दिसम्बर को रेलवे बोर्ड द्वारा चुनाव कराए जा रहे हैं। इस चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) को झंडा छाप पर मुहर लगा कर भारी बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया। साथ ही साथ यह भी कहा कि सम्पूर्ण ओ पी एस प्राप्त करने तक ईसीआरकेयू और एआईआरएफ का आंदोलन चलता रहेगा और ईसीआरकेयू द्वारा किए गए विभिन्न हितकारी कार्यों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी रखी।

आज का इस सभा में संजय कुमार,मो आलम,दुर्योधन,गौतम कुमार,बिश्वजीत चक्रवर्ती,मिथिलेश कुमार,आकाश कुमार,गुड्डू कुमार,मुकेश कुमार,धीरज कुमार,अभय कुमार मेहता,संतोष कुमार प्रीतम ठाकुर रामजीवन कुमार,सुरेश कुमार लखन कुमार हिमांशु परमार गौतम कुमार रुचि कुमारी सुजाता देवी बिंदु देवी नीलू कुमारी अंजलि कल्पना कुमारी आर दत्त इमरान अहमद नीतीश कुमार प्रमोद कुमार,नेताजी सुभाष,राजेश कुमार एन के खवास,सोमेन दत्ता,जितेंद्र कुमार साहू,आरके सिंह,बीके दुबे, शिव जे प्रसाद,चंशेखर,रबिन्द्रर, मिथिलेश राय,एस के महतो और प्रभाकर कुमार आदि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular