Saturday, January 18, 2025
Homeखबर स्तम्भगृहमंत्री अमित शाह का चुनावी जनसभा को लेकर तेज़ी से कार्यक्रम स्थल...

गृहमंत्री अमित शाह का चुनावी जनसभा को लेकर तेज़ी से कार्यक्रम स्थल को सजाया जा रहा

गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के सिहोडीह आम बागान मैदान में गृहमंत्री अमित शाह का चुनावी जनसभा को लेकर  तेज़ी से कार्यक्रम स्थल को सजाया जा रहा। गृहमंत्री अमित शाह का आगमन कल गुरुवार को होगा। गृहमंत्री श्री शाह गिरिडीह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहबादी ओर गांडेय से प्रत्याशी मुनिया देवी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस बाबत कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम प्रभारी विवेश जालान ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह का आगमन सिरसिया स्थित BNS डीएवी पब्लिक स्कूल मैदान में हेलीकॉप्टर के माध्यम से होगा। वहां से सड़क मार्ग होते हुए कार्यक्रम स्थल आम बगान मैदान पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर तेज गति से कार्यक्रम स्थल पर सजाने की तैयारी कार्यक्रम द्वारा की जा रही थी। मंच को भी बेहतर तरीके से सजाया जा रहा था। विवेश जालान ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गृह मंत्री के संबोधन को सुनने का काम करे। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ  जितवाहन उरांव ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर भाजपा नेता अनिल कुमार मिश्रा समेत कई भाजपाई मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular