Saturday, January 18, 2025
Homeझारखंडजमुआ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

जमुआ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

गिरिडीह : जमुआ विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव काफ़ी रोचक हो गया हैं. इस सीट पर झामुमो, भाजपा और आज़ाद समाज पार्टी से दिग्गज प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. सबसे मजेदार बात यह हैं कि तीनो दल से प्रत्याशी चुनावी मैदान में आने से मुकाबला त्रिक्रोणीय हो हैं.

लिहाजा सभी प्रत्याशी एक दुसरो को पटकनी देने में लगे हुए हैं. इन सब से इधर आज़ाद समाज पार्टी से गौरव कुमार दास खडे हैं. चुनाव से पहले गौरव झामुमो के कद्दावर नेता रह चुके हैं. सोमवार को गौरव ने खरगडीहा, देवरी, असको, चतरो आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वहां के स्थानीय जनता से अपने लिए वोट अपील किए।

जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है । पिछली चुनाव मे गलती से केदार हाज़रा की जीत हुई और जमुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता उसको इस बार दोहराना नहीं चाहती । इस बार चुनाव को लेकर आज़ाद समाज पार्टी के पक्ष मे मतदान के जनता मे उत्साह है ।

कहा की केदार हाज़रा ने क्षेत्र में विकाश नहीं किया हैं. यहाँ आज भी मुलभुत सुविधा का घोर आभाव हैं. सड़क, विजली, शिक्षा व चिकित्सा जैसे समस्या बनी हुई हैं. केदार हाज़रा ने ऐसे ही कितने लोकलुभावन वायदे कर फिर से सत्ता मे आना चाहती है । कहा की जनता ने इनके पाँच साल के कार्यकाल को देखा है और चुनावी वादों की वास्तविकता को समझ चुकी है । जनता इस बार उन्हे नकार चुकी है ।जमुआ विधानसभा अंतर्गत देवरी प्रखंड के कई ग्राम पंचायत मे आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशी गौरव कुमार ने जनसंपर्क किया व जमुआ की जनता ने अपार समर्थन दिया, वही मौके पर उज्वल कुमार, आनंद पासवान, संतोष रजक, केदार दास, अंकुर अंबर, रिंकू दास, नारायण दास, विकाश राय, हैबिबुल्ला अंसारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular