Saturday, January 18, 2025
Homeखबर स्तम्भनिर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 17 मतदान कर्मियों पर...

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 17 मतदान कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज

चतरा : विधानसभा आम चुनाव-2024 के निमित चतरा जिले के सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। मतदान के सफल संचालन को लेकर 18 सितंबर, 19 सितंबर, 22 सितंबर, 24 सितंबर, 3 नवंबर, 4 नवंबर, 5 नवंबर एवं 6 नवंबर को प्रथम मतदान प्रशिक्षण एवं 2 मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले कुल 17 मतदान पदाधिकारी के ऊपर लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। प्रशिक्षण के दौरान कुल 17 मतदान पदाधिकारी व कर्मी अनुपस्थित पाए गए।

अनुपस्थित पाए गए पदाधिकारियों व कर्मियों से स्पष्टीकरण के माध्यम से जवाब भी मांगा गया लेकिन उक्त कर्मियों द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया है। लापरवाही बरतने व अनिधिकृत अनुपस्थित को लेकर 17 मतदान पदाधिकारी व कर्मी के ऊपर लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सुसंगत धाराओं के तहत् प्राथमिकी दर्ज की गई है। निर्वाचन ऐसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular