रांची : रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने मंगलवार को पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया। कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में बने फैसिलिटेशन सेंटर में उन्होंने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
मेहता ने चुनाव कार्य में लगे अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों से आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की। साथ ही कहा कि जिन पुलिस पदाधिकारियों ने पोस्टल बैलट से मतदान के लिए पूर्व में फॉर्म 12-डी भरकर आवेदन दिया था वे पुलिस लाइन में आकर मतदान कर सकते हैं।