रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड तक चौक तक रोड शो करेंगे| इसको लेकर सदर एसडीओ ने कई इलाकों को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है| सुरक्षा की दृष्टिकोण से आज सुबह 6 बजे से रात के 11 बजे तक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, हिनू चौक, बिरसा चौक, कटहल मोड़, आईटीआई बस स्टैंड, ओटीसी मैदान, न्यू मार्केट चौक से सहजानंद चौक की 200 मीटर की परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है| इन क्षेत्रों में और इसके ऊपर से ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बलून पूर्णतः वर्जित रहेगी|