Saturday, January 18, 2025
Homeखबर स्तम्भहेमंत सोरेन के करीबी सलहाकार के घर इनकम टैक्स की रेड

हेमंत सोरेन के करीबी सलहाकार के घर इनकम टैक्स की रेड

रांची : कई जगहों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर रेड की
है और इनकी पत्नी के घर पे भी  इनकम टक्स  की तरफ से छापेमारी की गयी सुनील श्रीवास्तव हेमंत सोरेन के एक निजी सलहाकार है इनके और इनके पत्नी के घर सहित जमशेदपुर में अंजनिया इस्पात समेत 9 जगह पर भी इनकम टैक्स के द्वारा  छापेमारी की गयी

RELATED ARTICLES

Most Popular