Saturday, December 14, 2024
Homeखबर स्तम्भअमित शाह राशि लौटाने का वायदा करके वोट मांग रहे हैं :...

अमित शाह राशि लौटाने का वायदा करके वोट मांग रहे हैं : विनोद कुमार पाण्डेय

रांची :राजधानी रांची के झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के पार्टी कैंप कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय महासचिव प्रवक्ता विनोद कुमार पांडे एवं सहारा पीड़ित निवेशकों के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया| संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से पार्टी के महासचिव ने सहारा निवेशकों के पैसों का भुगतान अब तक नहीं होना कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के केंद्र सरकार एवं तात्कालिक गृह मंत्री से संबंधित बताया उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से एक विज्ञापन छपा था कि सहारा के निवेशकों का जल्द भुगतान कराया जाएगा।

झारखण्ड के करीब डेढ़ करोड़ लोगों का लगभग बीस हजार करोड़ रूपये का सहारा में निवेश है .. और आज स्थिति यह है कि पैसा वापस नहीं मिलने से निवेशक आत्महत्या को मजबूर हैं। आगे कहा कि देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह की जवाबदेही है कि वे निवेशकों का पाई – पाई लौटावें। लेकिन, अमित शाह आज राशि लौटाने का वायदा करके वोट मांग रहे हैं। यह भाजपा की जुमलेबाजी का एक नमूना है।मौके पर सहारा के कई निवेशक भी मौजूद थे और उन्होंने अपनी परेशानी बयान किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular