Wednesday, February 5, 2025
Homeखबर स्तम्भइस बार एनडीए की सरकार : बाबूलाल मरांडी

इस बार एनडीए की सरकार : बाबूलाल मरांडी

गिरिडीह :पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को अपने गृह प्रखंड तिसरी के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने खिरोद, लचकन, गडकुरा सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सबसे पहले वह खिरोद पहुंचे और शिव मंदिर में माथा टेका. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. इसके बाद राज्य का विकास तेज होगा. धनवार की जनता को किसी काम के लिए बोलना नहीं पड़ेगा. सड़क, पुल, नाली सब समय पर बनेगा. सभी गांवों को कीचड़ मुक्त किया जाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणाओं की चर्चा विस्तार से चर्चा की. कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी गरीबों को पीएम आवास उपलब्ध कराने, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया है. एनडीए की सरकार बनते ही झारखंड में रिक्त पदों पर युवाओं की बहाली की जाएगी और बंद पड़े ढीबरा उद्योग को फिर चालू किया जाएगा.

लचकन गांव पहुंचकर बाबूलाल ने सर्वप्रथम डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. स्थानीय युवाओं ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं. मरांडी ने लोगों से विपक्षी गठबंधन के नेताओं की बातों में नहीं आने की अपील की. कहा कि पीएम मोदी ने जितना संविधान की रक्षा की है, मान-सम्मान दिया है, उतना पिछली सरकारों ने नहीं दिया. भाजपा नेता मनोज यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए. मौके पर अशोक उपाध्याय, रामचंद्र ठाकुर, उदय साव, रामकुमार राउत, सुनील शर्मा, सुनील साव, नरेश यादव, नागो यादव, राजू विश्वकर्मा, संदीप शर्मा, लेखराज यादव आदि मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular