बोकारो :यदि तीन साल में बोकारो का समग्र विकास नहीं किया तो खुद विधायिकी से इस्तीफा दे दूंगा. यह बात बोकारो में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए बोकारो विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी शफी इमाम नें कहा. वे आज अपना घोषणा पत्र को जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस नें 70 साल तो बिरंची नारायण नें जनता के 10 साल बर्बाद किया है.लेकिन ऐसा पुनरावृति नहीं होगी, उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पांच साल नहीं तीन साल काफ़ी है. उन्होंने कहा की कांग्रेस प्रत्याशी नें पूर्व मे चुनाव हारने के बाद वे जनता के साथ नहीं रही, विधायक बिरंची नारायण भी खरे नहीं उतरे, इसलिए बदलाव होगा, यदि मुझे मौका मिला तो तीन वर्षो मे समस्याओ से निजात दिला दूंगा. अन्यथा वोट मांगने की बात तो दूर मै इस्तीफा दे दूंगा.