लोहरदगा: जिले के किस्को थाना क्षेत्र के खरकी पंचायत स्थित उपर कोचा गांव में एक युवक का शव आम के पेड़ पर झूलता मिला है. मृतक युवक की पहचान आजसू नेता बाबूलाल नगेसिया के 18 वर्षीय बेटे प्रीतम नगेसिया के रूप में हुई है. ग्रामीण जब सुबह उठकर अपने रोजमर्रा के काम करने जा रहे थे, तभी गांव के ही एक आम के पेड़ पर प्रीतम का शव लटकता देखा. ग्रामीणों ने तुरंत बाबूलाल नगेसिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर किस्को थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. इधर प्रीतम नगेसिया के मौत की खबर से परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर है.