गिरिडीह : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के विकास का संकल्प बताया है. संकल्प पत्र जारी होने के बाद गिरिडीह में प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह उनकी केंद्र की सरकार जनता से किये संकल्प को पूरा कर रही है. उसी तरह झारखंड में सरकार बनने पर सभी संकल्प पूरे किए जायेंगे. यह कोई चुनावी घोषणा पत्र नहीं है बल्कि एक संकल्प है जिसे हम पूरा करेंगे. कहा कि हमारा संकल्प है कि हम झारखंड के खेतों में हरियाली लाएंगे, बेटियों को सम्मान और युवाओं को रोजगार देंगे.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गोगो दीदी योजना से लेकर जितने भी संकल्प है उसका लाभ जनजातीय समूह को मिलेगा. UCC लागू होने का लाभ आदिवासी समुदाय को मिलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड को बने 24 साल हो गए हैं और अब 25 वा साल में प्रवेश किए हैं इसलिए 25 संकल्प घोषणा पत्र जारी किया गया है. मौके पर जिला अध्यक्ष महादेव दुबे मुकेश जालान इंजीनियर विनय सिंह मनोज शंघाई नवीन सिन्हा राजेश जायसवाल सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे