Saturday, December 14, 2024
Homeखबर स्तम्भकेदार हाजरा ने नवडीहा समेत अन्य इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया

केदार हाजरा ने नवडीहा समेत अन्य इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया

गिरिडीह : जमुआ विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी केदार हाजरा ने  नवडीहा समेत अन्य इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस मौके पर सियाटांड़ मंडल के नवडीहा ओर चतरो में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन विधिवत रूप से किया गया। मौके पर प्रणव वर्मा सचिन सिंह समेत कई पार्टी के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके बाद इन इलाकों में जनसंपर्क अभियान तेज गति से चलाया गया और महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।

केदार हाजरा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे झारखंड में हर क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन की सरकार को फिर से सरकार बनाने का रुझान है दोबारा हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में झारखंड वासी देखना चाहते हैं। 23 नवंबर को परिणाम आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कहा कि झारखंड वासी चाह रहे हैं कि हेमंत दोबारा सत्ता में अगर यहां के आदिवासी मूलवासी महिलाओं गरीबों को मिल रहे लाभ जारी रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular