जयपुर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रूप चतुर्दशी, दीपावली एवं गोवर्धन पूजा का त्यौहार बुधवार से शनिवार तक मनाया जायेगा। इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर विगत वर्षों की तरह सभी बाजारों में सजावट एवं रोशनी की व्यवस्था की गई है। इस पर्व पर बाजारों में खरीदारी करने तथा सजावट,रोशनी को देखने के लिए भारी संख्या में जन समूह पैदल एवं वाहनों से शहर के मुख्य बाजारों में आता है। विगत वर्षों की तुलना में वाहनों की संख्या में भी अत्यधिक वृद्धि हुई है। बाजार मे पैदल एवं वाहनों का अत्यधिक आवागमन होने पर आमजन की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए दीपावली पर्व पर बुधवार से शनिवार सायंकाल 6 बजे बाद यातायात व्यवस्था बदलाव किया गया है।
विशेष यातायात व्यवस्था
परकोटा क्षेत्र में बुधवार से शनिवार तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा। परकोटा क्षेत्र, एम.आई. रोड, अशोका मार्ग, भगवानदास रोड़, पृथ्वीराज रोड़, टोंक रोड़, जे.एल.एन. मार्ग, संसार चन्द्र रोड़ एवं अन्य मुख्य मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। परकोटे के निवासी अपने वाहन बुधवार से शनिवार तक रामनिवास बाग स्थित जे.डी.ए पार्किंग, चौगान स्टेडियम, रामलीला मैदान, आतिश मार्केट एवं अन्य पार्किंग स्थलों पर पार्क कर सकेंगे ।
चांदपोल गेट से छोटी चौपड़, छोटी चौपड़ से बड़ी चौपड़, बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक एवं छोटी चौपड़ से अजमेरी गेट व बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट तक एक तरफ पैदल दर्शको के लिए उपलब्ध रहेगी। एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहन निर्बाध रूप से आवागमन कर सकेंगे।