Thursday, December 4, 2025
Homeक्राइमअपराधियों ने घर में फेंका बम, हवा में उड़ा छत , बाल-बाल...

अपराधियों ने घर में फेंका बम, हवा में उड़ा छत , बाल-बाल बचे लोग

बोकारो : बोकारो स्टील के सिटी थाना क्षेत्र के लकड़ी गोला स्थित कलक्टर सिंह के घर बीती रात अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. घटना मे कई समान बिखर गये.तथा उपर के सीटानुमा छत भी उड़ गया.मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना मंगलवार की रात 2 बजे की है. जब हमलावरो ने हमला किया उस वक्त सभी परिवार के लोग सो रहे थे.पीड़ित परिवार के मुखिया कलक्टर सिंह ने बताया की हमलोग सोये हुए थे तभी जोरदार आवाज हुआ, जब बाहर निकले तो बाहर मे रखें गये समान बिखरा पड़ा है.

जब बाहर निकले तो दो लोग भागते नजर आये. हालांकि घटना के पीछे पुरानी विवाद बताया जा रहा है.वैसे इस मामले में दो लोगों को आरोपी बनाया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular