हजारीबाग : हजारीबाग से बड़ी खबर आ रही है.हजारीबाग बड़ा बाजार थाना क्षेत्र स्थित सिरका में मंजीत यादव को अज्ञात अपराधियों ने 3-4 गोली मारने की सुचना मिल रही है. आनन् फानन में मंजीत यादव का इलाज़ के लिए आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंजीत की स्थिति ख़राब बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार मंजीत यादव कही से आ रहे थे. उसी समय उनके घर से समीप घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े मजीत पर गोली चला दी. सूत्रों की माने तो हमलावर बाइक से 2-3 की संख्या में आये थे. मौके पर पुलिस पहुच कर जांच कर रही है.
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा ………………