पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा रविवार सुबह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे हैं।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के साथ चल रही इस बैठक से ओसामा के राजद में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने एक पत्रकार वार्ता भी बुलाई है जिसमें वे ओसामा शहाब के राजद में शामिल होने की घोषणा करेंगे। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राजद ने ओसामा की माता हिना शहाब को सीवान से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। हिना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था लेकिन अब उनके बेटे ओसामा राजद का दामन थामने जा रहे हैं।