Friday, December 27, 2024
Homeखबर स्तम्भओएनजीसी ने फिट इंडिया स्वच्छता रन का आयोजन किया

ओएनजीसी ने फिट इंडिया स्वच्छता रन का आयोजन किया

बोकारो : ओएनजीसी ने भारत सरकार की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना फिट इंडिया के अंतर्गत रविवार को दौड़ सहित कई खेल प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया.

सेक्टर वन स्थित संत सेवियर स्कूल के खेल मैदान में आयोजित इस आयोजन में ओएनजीसी के हेड आदित्य जौहरी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. सभी ने स्वस्थ्य होने के लिए रोजाना तीस मिनट समय निकालने की शपथ ली. इस अवसर पर आदित्य जौहरी ने कहा कि स्वास्थ्य ईश्वर की देन है. स्वस्थ शरीर में ही स्वास्थ्य मन बसता है.ओएनजीसी ने सभी उम्र वर्ग के लिए के कई प्रतियोगी का आयोजन की और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि अच्छा लग रहा है की इस कार्यक्रम मे लोग शामिल हुए, इसे जीवन का हिस्सा बनाते हुए दैनिक जीवन मे उतारने की जरुरत है.

RELATED ARTICLES

Most Popular