रांची, : शहर के धुर्वा डैम से नगड़ी थाना पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है। स्थानीय लोगों ने रविवार की सुबह डैम में शव को देखा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पुलिस ने पहुंच कर स्थानीय गोताखोर के सहयोग से युवती का शव पानी से बाहर निकलवाया। युवती के पॉकेट से आधार कार्ड बरामद हुआ है, जिसमें उसका नाम रेशमा परवीन लिखा हुआ है। वह जींस और टी शर्ट पहने हुए थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।