राँची : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड के प्रभारी जयप्रकाश यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश कहा कि विधानसभा 2024 में महागठबंधन के प्रत्याशी जहां भी चुनाव लड़ रहे हैं उन सभी प्रत्याशियों को पूरा सहयोग और समर्थन करना है।
अगर पार्टी के निर्देश को ना मानते हुए कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता महागठबंधन के साथियों के विरोध में कोई भी कार्य करतें है तो पार्टी उस पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।महागठबंधन बनाने में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अहम भूमिका रही है । इसलिए हम सभी राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि हम महागठबंधन के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी पूर्वक करें ।