Saturday, July 5, 2025
Homeखबर स्तम्भवाहन चोर गिरोह का खुलासा : एसडीपीओ पी के सिंह

वाहन चोर गिरोह का खुलासा : एसडीपीओ पी के सिंह

 बोकारो : बोकारो के चास पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है, इसके साथ ही पुलिस ने गिरोह के मुख्य संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करते इन आरोपियों के निशांदेही पर चोरी किये बाइक को भी बरामद किया है| इस बाबत जानकारी देते हुए चास एसडीपीओ पी के सिंह ने बताया कि पिंडराजोरा निवासी फगुनी महतो की बाइक 10 अक्टूबर को चोरी की गई थी|

इस मामले मे चास थानेदार ने छापेमारी कर अमरेंद्र गोस्वामी,मनीष कुमार, पप्पू सिंह को गिरफ्तार किया| जिन आरोपियों के निशांदेही पर चोरी की गई बाइक को गांधीनगर से बरामद किया गया| एसडीपीओ ने बताया की चोरी किये गये बाइक को आरोपियों ने अवैध कोयला ब्यवसायियों को बेंच दिया था| गिरफ्तार आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है| पुलिस अन्य अपराधियों के तलाश मे छापेमारी जारी रखी है|

RELATED ARTICLES

Most Popular