पलामू : पलामू पुलिस और GST डिपार्टमेंट ने विधानसभा चुनाव के दौरान वाहन चेकिंग के बीच बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने वैध कागजात नहीं होने के कारण एक ट्रक में लदे 24 बाइक को जब्त किया है. लेस्लीगंज थाना में वाहन चेकिंग के दौरान ये कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही से लदे एक अन्य ट्रक को जांच के लिए लेस्लीगंज थाना में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार, राज्य कर और आयकर विभाग की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है. जब्त किए गए बाइक का बिल जब्ती के बाद का है, जिसे लेकर संदेह की स्थिति है. इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि उक्त सामान को चुनाव में मुफ्त बांटकर चुनाव प्रभावित करने की मंशा थी.