Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भराज्यपाल रघुवर दास कर रहे हैं बहु का प्रचार

राज्यपाल रघुवर दास कर रहे हैं बहु का प्रचार

 जमशेदपुर :  जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय कुमार ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया  है कि रघुवर दास अपनी बहु और भाजपा प्रत्याशी पुर्णिमा दास के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पूर्णिमा दास को भाजपा ने जमशेदपुर पूर्वी से प्रत्याशी बनाया है.

अजय कुमार ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र की कॉपी सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है- मैने 23 अक्टूबर को ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के बारे में जानकारी दी थी. फिर से सूचित करना चाहता हूं कि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास अपनी बहू, पूर्णिमा दास के लिए प्रचार कर रहे हैं.

पूर्णिमा दास 48-जमशेदपुर पूर्व से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास पूर्व जमशेदपुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव बूथ समिति की बैठकों में भाग लेते हुए पाए गए हैं और जनता के बीच विभिन्न सामग्रियां वितरित करते हुए देखा गया है.अजय कुमार ने आगे लिखा है- ओडिशा के राज्यपाल द्वारा इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं, जो एक बड़ा मुद्दा बनता है. इसलिए चुनाव आयोग इस मामले में हस्तक्षेप करे.

RELATED ARTICLES

Most Popular