Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भमिथिलेश ठाकुर का नामांकन रद्द हो : भाजपा

मिथिलेश ठाकुर का नामांकन रद्द हो : भाजपा

रांची : भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार काे चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार से मुलाकात की। उन्हाेंने मुख्य चुनाव पदाधिकारी से गढ़वा से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर का नामांकन रद्द करने की मांग की।

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव घोषणा होते ही जिस प्रकार खुलेआम आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर मिथिलेश ठाकुर के सहयोगियों ने खुलेआम शराब ,कपड़ा,साड़ी और घड़ी गांव गांव में जाकर बांट रहे हैं और पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं ,इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को दिया है ।चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिया है ।प्रतिनिधिमंडल में सुबोध कांत और पुष्कर तिवारी शामिल थे।

—————

RELATED ARTICLES

Most Popular