रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। जारी सूची में सरायकेला से गणेश महली को टिकट दिया गया है। गणेश महली ने भाजपा छोड़ जेएमएम का दामन थाम लिया है। चंपाई सोरेन और गणेश महली में वहां टक्कर होगी।
दूसरी ओर, खूंटी सीट पर झामुमो ने प्रत्याशी बदलते हुए रामसूर्य मुंडा को टिकट दे दिया है। झामुमो ने इससे पहले 23 अक्टूबर को जो तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें खूंटी से स्नेहलता कन्डूलना को टिकट दिया था लेकिन चौबीस घंटे के अंदर उम्मीदवार बदलते हुए रामसूर्य मुंडा को टिकट दे दिया ।
झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडे ने गुरुवार देर रात सूची जारी की है। उल्लेखनीय है कि झामुमो ने 22 अक्टूबर को 35 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसके बाद दूसरी सूची 23 को रांची सीट के लिए एक उम्मीदवार घोषित की गई थी। फिर 23 अक्टूबर को 5 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की गई थी।