गिरिडीह : गिरिडीह में शुक्रवार की सुबह एक बार फिर से चुनावी माहौल में इनकम टैक्स की रेड होने से हड़कंप मच गया है। हालांकि इस बार टीम किसी नेता के घर नहीं बल्कि एक किताब दुकान के संचालक और शैलपुत्री स्टील फैक्ट्री (राकेश बरनवाल ) के घर पर रेड करने पहुंची है।
इनकम टैक्स की यह टीम शहर के टावऱ चौक स्थित शारदा भवन नामक किताब दुकान के संचालक मनीष बरनवाल के बरगंडा स्थित उनके घर पर छापेमारी करने के साथ ओद्योगिक क्षेत्र स्थित शैलपुत्री स्टील के मालिक राकेश बरनवाल के फैक्ट्री में छापेमारी कर रही है। इस टीम में रांची से आये अधिकारी व कर्मी शामिल है।
बताया गया कि करीब आधा दर्जन गाड़ियों से एक दर्जन अधिकारी व कर्मी इस छापेमारी में शामिल है।लेकिन यह नहीं पता चल पर रहा है की छापेमारी किस चीज के लिए हो रही है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला टैक्स चोरी से जुडा है। फिलहाल इस सम्बन्ध में कोई भी अधिकारी व कर्मी कुछ नहीं बता रहे है।