Thursday, December 26, 2024
Homeखबर स्तम्भगठबंधन सरकार में कमीशनखोरी प्रमुख राजकीय धंधाः बाबूलाल मरांडी

गठबंधन सरकार में कमीशनखोरी प्रमुख राजकीय धंधाः बाबूलाल मरांडी

रांची : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है. कहा है कि भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी इंडी गठबंधन सरकार में कमीशनखोरी और वसूली एक प्रमुख राजकीय धंधा बन गया है. मुख्यमंत्री से लेकर बड़े-बड़े अधिकारियों और मंत्रियों तक की इसमें भारी संलिप्तता देखी जा रही है.

 उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि जहां एक ओर राज्य सरकार के सरंक्षण में चोरों, डकैतों और लुटेरों द्वारा झारखंड की जनता को लूटकर भय का वातावरण तैयार किया जा चुका है. वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन के नेताओं, मंत्रियों व अधिकारियों के द्वारा कभी टेंडर के नाम पर, तो कभी जन कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर, तो कभी सुरक्षा देने के नाम पर, तो कभी केंद्र सरकार द्वारा भेजे जा रहे अनाज देने के नाम पर झारखंड को लूटा जा रहा है.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular