Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भबोकारो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने आज नामांकन किया

बोकारो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने आज नामांकन किया

बोकारो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के मुख्य सचेतक सह बोकारो विधायक सह एनडीए के प्रत्याशी बिरंची नारायण ने आज नामांकन किया | उन्होंने चास के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रांजल ढंढा के कार्यालय मे पहुंचकर नामांकन किया | नामांकन मे भारी बारिश के बाद भी गाजेबाजे के साथ हजारों समर्थक पहुँचे | जहां प्रत्याशी बिरंची नारायण ने मीडिया कर्मियों से कहा कि मैंने बोकारोवासियो से जो वायदे किया उसे पूरा किया | मैंने मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, इंजिनियरिंग कॉलेज, बिजली, सड़क जैसे वायदे को पूरा किया है, विकास को लेकर जनता हमारे साथ है | उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की उनके प्रत्याशी अभी तक इसलिए फाइनल नहीं हुए की वे हमें हराने के लिए कंडीडेट ढूंढ़ रहे है, यदि राहुल गाँधी खुद मेरे खिलाफ मैदान मे आएंगे तो वे भी हारेंगे चूंकि जनता, कार्यकर्त्ता हमारे साथ है. वही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य मे मेरी सरकार बनेगी | इंडिया गठबंधन हताश है, यही कारण है कि वे सीता सोरेन पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे है | उन्होंने कहा कि हेमंत ने कहा था कि 5 लाख युवाओं को यदि रोजगार नहीं देंगे तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा | रोजगार तो नहीं दिया लेकिन खनिज सम्पदाओ को लूटने का काम किया | सवाल पूछे जाने पर कहा कि हेमंत चोर है इसलिए उन्हें जेल मिला था |

RELATED ARTICLES

Most Popular