Saturday, December 14, 2024
Homeखबर स्तम्भभाजपा और झामुमो कार्यकर्ता आमने-सामने, जमकर किया नारेबाजी

भाजपा और झामुमो कार्यकर्ता आमने-सामने, जमकर किया नारेबाजी

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत प्रत्याशियों के पर्चा भरने के अंतिम तिथि आज तक ही है. सरायकेला में जब भाजपा के प्रत्याशी चंपई सोरेन और झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली नामांकन करने  पहुचे तब सरायकेला अनुमंडल कार्यालय के समक्ष भाजपा एवं झामुमो कार्यकर्ता आमने सामने होकर जम कर नारेबाजी किया। यह स्थिति देख कर अगल बगल के कई दुकानदारों ने गेट पर ताला लगा दिया। लोगों में शंका होने लगा कि चुनावी नारेबाजी करते करते दोनो पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भीड़ न जाएं।

नियम के तहत कार्यालय मुख्य द्वार से सौ मीटर की दूरी पर ही प्रत्याशियों के समर्थकों को बैरीकेट पर रोक दिया जाता था। परंतु आज नजारा कुछ अलग ही रहा। लगभग एक ही समय पर सरायकेला विधानसभा क्षेत्र भाजपा के प्रत्याशी चंपई सोरेन एवं झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली नामांकन के लिए बाजे गाजे के साथ सैकड़ों समर्थकों सहित अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे. जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

चंपई सोरेन सरायकेला विधानसभा क्षेत्र का पूर्व में प्रतिनिधित्व करते थे झामुमो से जीत कर विगत दिनों झामुमो छोड़ भाजपा में आ गए हैं। भाजपा से इसी सीट पर पिछले दो बार गणेश महाली प्रत्याशी रह कर हारते रहे हैं। चंपई के यहां आने पर वे झामुमो से टिकट लेकर लड़ रहे हैं इसीलिए कार्यकर्ता भी कुछ इधर-उधर बिखर चुके हैं व दोनों ग्रुप में आक्रोश अधिक है.

RELATED ARTICLES

Most Popular