बोकारो : राज्य को हेमंत सोरेन की सरकार ने लूटने का काम किया है, जनता के साथ किये गये वायदों को उन्होंने पूरा नहीं किया | यह बात बोकारो में बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं |आज बोकारो विधानसभा के भाजपा और एनडीए उम्मीदवार सह बोकारो विधायक विरांची नारायण के नामांकन कार्यक्रम में यहां पहुंचे थे, जहां नामांकन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे,जहां प्रदेश प्रभारी,लक्ष्मीकांत बाजपेयी,अमर कुमार बाउरी और बिरांची नारायण मौजूद रहे | उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही गो गो दीदी योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2100 रुपए जायेगा | उन्होंने कहा झारखंड की हेमंत सरकार पांच साल तक यहां की जनता को ठगने का काम किया है |पांच लाख युवाओं को नौकरी देने के नाम पर ठगा, वही यहां के महिलाओं और बुजुर्गों को भी ठगने का काम किया | मरांडी ने कहा कि लुट इतनी मची कि सेना की जमीन तक नहीं छोड़ा |रोजगार के नाम पर धोखा किया, मईया सम्मान योजना केवल दिखवा है. यदि मेरी सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार देने का हम काम करेंगे |