रांची : दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान “दाना” अभी से अपना असर दिखाने लगा है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. समुद्र की लहरें भी ऊंची-ऊंची उठ रही हैं. यह चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच यह पश्चिम बंगाल और ओडिशा-पुरी और सागर द्वीप के बीच भितरकनिका व धामरा धमरा तट से टकरायेगा. इस दौरान हवा की गति 120 से 130 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.
चक्रवाती तूफान दाना के ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से टकराने को लेकर भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अलर्ट जारी किया है. तूफान का असर बिहार और झारखंड तक दिखाई दे सकता है. चक्रवाती तूफान दाना को लेकर झारखंड में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 24 और 25 अक्टूबर को कोल्हान प्रमंडल और इसके आसपास के जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. इसके अलावा रांची सहित राज्य के मध्य भाग में भी चक्रवाती तूफान दाना का असर देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो तेज हवा के झोंके, मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलों के उपायुक्तों को अलर्ट किया है. रेलवे ने भी कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. हालांकि 26 अक्टूबर से यह सिस्टम कमजोर पड़ने लगेगा. इसके प्रभाव से पाश्चिम सिंहभूम, गुमला और सिमडेगा जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 27 अक्टूबर को इसकी तीव्रता और कम हो जायेगी और 28 अक्टूबर से मौसम साफ हो जायेगा.