Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भआर्थिक अपराध पर चला खाकी का डंडा

आर्थिक अपराध पर चला खाकी का डंडा

 गिरिडीह : आदर्श चुनाव संहिता लगते ही जिले भर की पुलिस लगातार एक्शन मोड पर हैं, एसपी डॉ विमल कुमार द्वारा चुनाव आयोग के निर्देश पर आर्थिक अपराध के खिलाफ मुहीम तेज कर दी हैं इसी कड़ी में अहिल्यापुर, बेंगाबाद, पचंबा और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव की अगुवाई में टीम गठित कर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में चलाये गए छापेमारी अभियान से आटोमेटिक पिस्टल के साथ मैगजीन इसके अलावे देशी पिस्टल, जिन्दा कारतूस, मैगजीन के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया|

वही बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक किराना के दुकान से भारी मात्रा में गांजा के साथ 55 हज़ार रूपए के साथ एक धंधेबाज़ को गिरफ्तार किया गया, वही पचंबा थाना क्षेत्र में भी सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव की अगुवाई में एक ठिकाने पर छापेमारी कर गांजा के साथ बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त किया गया, वही साइबर डीएसपी आबिद खान ने एसपी डॉ विमल कुमार को मिली गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल रही, एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि जिले में किसी भी हालत में आर्थिक अपराध को पनपने नहीं दिया जायेगा जरुरत पड़ी तो ड्रोन कैमरे से भी निगाहबानी की जाएगी|

RELATED ARTICLES

Most Popular