रांची : झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा 20 नवबंर को होगा. पहले चरण के नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर और दूसरे चरण के नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर होगी. झारखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों से सभी दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन भर रहे हैं. आज गुरुवार को रांची से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह व जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी, हटिया से कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव व बीजेपी प्रत्याशी नवीन जायसवाल, खिजरी से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप और कांके से बीजेपी प्रत्याशी जीतू चरण राम ने भी पर्चा भरा. मांडर से कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने भी नामांकन किया. बिहार से पप्पू यादव शिल्पी नेहा का समर्थन करने पहुंचे. इसके अलावा कई दिग्गज प्रत्याशी भी आज नामांकन पर्चा भर रहे हैं.
पलामू में पांच विधानसभा क्षेत्रों से आज गुरुवार को सभी दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन किया. डाल्टनगंज विधानसभा से आलोक कुमार चौरसिया, के एन त्रिपाठी, अजय सिंह चेरो सहित कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. पांकी विधानसभा से देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बीट्टू सिंह, विनोद कुमार सिन्हा और मुमताज खान सहित कई उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. विश्रामपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री राम चंद्रवंशी अंजू सिंह, नरेश सिंह और राजन मेहता सहित कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया छतरपुर विधानसभा से पुष्पा देवी, ममता भूइयां, चंचला देवी सहित कई नेताओं ने नामांकन दाखिल किया. वहीं हुसैनाबाद विधानसभा से संजय यादव, विनोद सिंह, संजय सिंह सहित अन्य प्रत्याशियों ने पर्चा भरा.