Friday, December 27, 2024
Homeखबर स्तम्भईसीआरकेयू चंद्रपुरा शाखा के भूतपूर्व अध्यक्ष सीबी सिंह का निधन

ईसीआरकेयू चंद्रपुरा शाखा के भूतपूर्व अध्यक्ष सीबी सिंह का निधन

धनबाद : चंद्रपुरा ईसीआरकेयू शाखा के भूतपूर्व अध्यक्ष और समाजसेवी सीबी सिंह का बीते कल निधन हो गया। श्री सिंह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज मुंबई में एक निजी अस्पताल में चल रहा था । मृत्यु के समय उनकी उम्र 65 साल थी। वो अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री सहित भरापुरा परिवार छोड़ गए हैं जो चंद्रपुरा में रहते हैं । श्री सिंह ईसीआरकेयू के एक कर्मठ पदाधिकारी थे। वे इस क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे।

उनके निधन पर ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय,अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा,चंद्रपुरा शाखा सचिव चंदन शुक्ला और मीडिया प्रभारी एन के खवास ने श्री सिंह का निधन पर गहरा दुख जताया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि यूनियन और समाज के लिए बहुत बड़ा क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख को सहने का शक्ति प्रदान करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular